Dataset Viewer
Auto-converted to Parquet Duplicate
audio
audio
transcript
string
ठीक है
मै तो कभी नहीं गई मतलब मंदिर आप गए हैं
फॉलो करना फॉलो करना पड़ता है टाइम पे हमें उठना पड़ेगा टाइम पे अपनी सारी एक्टिविटीज पूरी करके फिर टाइम से हमको स्कूल के लिए निकलना पड़ेगा ताकि हम स्कूल टाइम पे पहुंच जाएं
कॉलेज मे बहुत डिफरेंट हो जाते हैं यस मैम
तो फोन पे बात होती है तो थोड़ा बहुत होती है पर ज्यादा डिस्कस मतलब हो नहीं पाती है हाँ फ्रेंड सर्कल में होती है बहुत ज्यादा ही होती है डिस्कस
तो दस पन्द्रह मिनट पढ़ाके थोड़ा सा बाहर चला गया, उसको शायद किसी प्रिंसिपल वगैरा ने बुलाया था किसी काम के लिए, तो क्लासरूम खाली था, और टीचर की जो बैठक होती है, जो आप बोल सकते हैं, जो चेयर होती है
बच्चे को म्यूजिक सिखाए और आ ऐसे करके बहन और भाई दोनों को पढ़ाई किए और फिर बहन को भी शादी करवाए भाई को भी शादी करवाए उस आ उस समय तक आ वो जो हते है ना उनके मंगेतर उनके वेट कर
तो आजकल लोग वीडियो वाइरल करने में लगते है या नहीं कि एंबुलेंस को फोन कर दीजिए या अगर वो इंसान थोड़ा ठीक है तो उसकी हेल्प कीजिए नहीं आजकल लोग हेल्प करने से डरते हैं और बल्कि वीडियो बना के वाइरल करना ज़्यादा पसंद करते है
इसे सच करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस पर चर्चा करना तो आप इसे मतलब ऐसा कुछ प्रोग्रामिंग हिस्सा ले या फिर आपका क्रिकेट देखना का मन है तो इसमें आप कैसा कदम उठाना चाहते हैं क्या करना चाहेंगे
सर्विसर नहीं शायद नहीं मैं उनके बारे पर पढ़ा नहीं यानि कि मैं थोड़ा मीडियम रह चुका हूं उतना नहीं पढ़ा हूं
हा हा हू हूं
कौन सा
जी जी
लेकिन पता है क्या हुआ मेरा दिमाग जानते हुए मैंने वो हम उसका एक्शन नहीं ले पाए जिससे कि जिसके कारण जिसके कारण वो वो थोड़ा सा कच्चा हम लोगों को खाना पड़ा
नहीं।
अच्छा अच्छा
हु
जो सैमसंग का है
जी जी तो आप अगले कैरियर के कदम में क्या योजना बना रही है
जी जी
और नहीं तो क्या अब पता नहीं कब ऐसा समय आएगा जब लोगों का नजरिया बदलेगा सोच बदलेगा सरकारें बदलेगी सोच बदलेगी तब जाकर कि जो भारत देश है वही पुराना वाला फिर से आदर्श सम्मानित देश बनेगा अभी क्या है कि
बहुत ज़्यादा मजा है एक तरीके से हम लोगों ने हमारे शहर में ही वो सारे मजे ले लिए थे जो हम बाहर जाकर लेते हैं वैसे ही अब बाहर जाने का जो प्रोग्राम हुआ है उदयपुर चित्तौड़ तो वहां पर भी हम ऐसे ही मजे करने वाले हैं वहां पर भी जाएंगे घूमेंगे
हम्म आप वाइटनर कभी ट्राई करें देखो आपको वांटिक्वास वाइटनर हो गया ये सब मिलना हाँ लोग लोग तो ये सब लाद में से अधिक
उस समय कोई ऐसा इनसान नहीं होता जो आपको ये बोलने वाला कि अरे तुमने तो ये गलती कर दी अरे तुमने तो वो गलती कर दी ऐसा कुछ नहीं होता कि आपको मार पीट पड़ जाती है
उन्हों से क्या घुरें पहले से तो भाई बहुत अच्छा बन गया है लेकिन हां वो जगह बहुत ही पुराने पुराने दीवार इतना मोटा मोटा दीवार पहली बार देखे थे नंदा खंडहर का बहुत ही
जी
जी
जी आप बताइए आप कभी गए हो ऐसी जगह पर
किसी कारण से हम गहराई से सोच रहे हैं किसी बात को हो सकता है हम में कमजोर हैं हमारे शरीर में मन लगे कि कोई पोषक तत्व का अभाव हो अगर स्वस्थ संतुलित खान पान है योगा कर रहे हैं
कस्टमर, ऐसा अपना डिमांड रखता है कि मैं इतना दूंगी इसमें देना है तो दीजिए । आ अपना दुकानदार भी ऐसा रहता है कि नहीं आप छः सौ दीजिए । फिर एक अ ऐसा पॉइंट आता है कि वो भी बोलता है अच्छा चलिए ना आपका ना मेरा साढ़े पांच सौ मे
हां बाहरी आ गया तो, वहां के जो थे ना वो अपने भाषा में कुछ बात किए तो हमको तो कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन वो अपने भाषा में बात कर रहे थे तो फिर फिर पता है हम को छोड़ दिए फिर घर घर तो नहीं।
हम्ममम
हांजी
लॉन्ग लॉन्ग लॉन्ग में स्टेट वर्क
जी
तो इंसान की इमेजिनेशन और आई.क्यू.लेवल बढ़ता है उससे जो मतलब डायरेक्ट जो गूगल पिक्सेल में आह वो अह मतलब है गूगल पिक्सेल में इनमे नहीं है वो
मान लीजिए ऐसा पहले पहले के शादी के अनुभवों के आइडिया लेना जैसे कि किसी का बहुत मतलब बड़े बुजुर्ग लोग रहते हैं ना उन लोगों से तो मतलब आइडिया लेना पड़ता है कि क्या- क्या करना है
लेकिन नई जो नौकरी मिल गई है ,उससे हो सकता है कि थोड़ी राहत मिल जाए, और दिक्कतों का कम सामना करना पड़े, बाकी
बी.कॉम कर रहे हो ना, तो वैसे तो मेरे कॉलेज में भी बी.कॉम था, लेकिन वो लोग डेली आते थे, मेरा बी.टेक था आपका, तो वहाँ पे रहके हमें एटटी पर्सेंट एटेंडेंस मेन्टेन करना होता था ना,
हा तो है वैसे उनमें मसाले तो वही पड़ते होंगे जो और भी खाने भोजन के पड़ते है जैसे अपने तो बताया कि ये चिकन मांसाहारी चीज है हैं ना
जी
हां भगवान जी की पूजा उजा करना उसके बाद अ मंदिर जाना मंंदिर से होकर कॉलेज जाना कॉलेज जाकर जो क्लास अ क्लास होती है उसके लिए
ठीक हैं तो हम लोग ऐसे घूमने के शोक मैं तो हम लोग चार दोस्त कैंप वगैरह जो भी चीज होती हैं वह चीज लेकर निकल गए थे वह एक अजीब सा वह था की मतलब ट्रेन पकड़ वह जाकर स्टील ज्वेलर्स
हांजी हांजी
हाँ
जी
जी क्या मतलब तेरा खेलते हैं और सब हम्म
हा बहुत इस पर ओ घाट के लिए कितना मूवी भी बन चुका है फिल्म भी सूटिंग होते रहता
नजरिया होता है अपना अपना विचार होता है जिसको जो पहनना पहने भाई मुझे क्यों प्राब्लम होगी किसी के पहनावे से क्या है कोई ऐसा प्राब्लम नहीं है मुझे
अच्छा फिर बाद में वो बारात लेके जाते हैं दो तीन दिन उधर रहती है बारात तीन दिन में वापस आती है बारात
की हां वॉलीबॉल के टूर्नामेंट जब भी मैं खेलने जाता था तो थोडा लेट ही जाता था तो अहह ढलते सूरज के नीचे खेलते थे लेकिन
काफी बहुत लोगों को ट्रस्ट भी नहीं रहता फिर अगर इमानदार नहीं तो कहीं जैसे अपने सामान ले आए तो उधार पर भी ले आते हैं और बहुत सारी चीज़े होती है ना तो।
अपना किया था उसे पिया था और इनको पूरा भरोसा था कि जब मेरे गिरधर गोपाल का यह प्रसाद है तो मुझे कुछ होगा ही नहीं और उन्होंने इसको बड़े अच्छे से पिया था और
बिल्कुल बिल्कुल
अच्छा उसमें जब बनाते थे उसमें कौन कौन सा समान लगता था क्या लगता था आपको क्या औजार लगता था उसमें
REDACTED
ह्म्म
हैं न मतलब नेचुरल जो रस्ता बना है वहीं रस्ता पर फॉलो करना पड़ता और कोई सेफ्टी टूल भी नहीं होता होगा
जी।
हम्मम
वाडिया होगा और क्योंकि जैसा हम देखते हैं वैसा बनना चाहते हैं फिर वो दुकान दुकान चोरी फिर फिर मेरे को मेरा कोई कजन था वो मोबाइल की दुकान थी उसके मोबाइल की दुकान की सौंप थी तो मैंने
आईडी शर्माने वाला पेसकुटर था एनुअल पेसकुटर था इवेंट स्पोर्ट फेसट बहुत सारे फेसट होते थे तो हम उसके ओरगीनाईजर के साथ रहके हम बेसिकली लाईंट को डिसिपिलेन करते थे उसका सबसे मजेदार पार्ट था फिरि का
उनकी शैली छायावादी यानि की तुलनात्मक शैली है उनकी तो तुलना करके ही यानि प्रकृति से तुलना करते हैं यानि किसी औरत की या फिर किसी पुरुष की
फ्रेंड्स सर्कल में तो होती ही होगी क्योंकि अब आप घर से दूर हो तो फ्रेंड्स के साथ ही हो तो अब वही आपकी फैमिली हो गई ना।
हाँ हाँ ओह हा हा हा हा हा हा हा हा
और वो मुझे मिल गया और मैंने अह परिवार में बताया आपने यार दोस्तों को भी बताया है न और सब में एक खुशी का माहौल था और
हमें वहां के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो जो हमारे जो फ्रेंड सर्कल जो हमने बनाया है जो हमारे सहपाठी हैं उनसे हम स्कूल का जो भवन है उसके बारे में पूछेंगे कि यहां पे
बीच मे जो दूरी बनी रहती है उसमें कितनी दूरी रहते है क्रिकेट खिलाड़ियों क्रिकेट के खिलाड़ियों में
कोई टेंशन दबाव नहीं पर जैसी थर्ड ईयर में आता गया आता गया मेरे को ऐसा फील होने लगा कि मुझे कुछ करना चाहिए तो मेरी भी दिन एक दिनचर्या है जो बनती जा रही है उसके बाद मैं उसपर काम करता जा रहा हूं जी।
क्या हुआ हु
हूं
हां
हां तो उसके हमारे बात का टॉपिक हैं की सोचा मत कलिए थीम तय करना
हम अभी नॉक अ कॉलेज में अभी सैयद हूँ ही तो कॉलेज ही कॉलेज में ही तो निश्चित तौर पर अभी पढ़ाई ही चल रही है और
हाँ जी
हूं
हूं हूं
हांजी
बस एक ही है वहां बहुत दूर है हमारे शहर से मैंने घर पे बोला था में मेरे दोस्त के घर पर रुक रहा हूं और मैं जा रहा हूं ऐसा बोलके हम चले गए थे और फिर हम लोगों ने खाना वाना बनाया था शाम का टाइम था और शाम से फिर रात हो गई थी आते आते पूरी
अ अपना नाम लिखा साइन किया सबकी अ शर्ट वाइट शर्ट थी सबकी वाइट शर्ट एकदम फिल हो गई थी काफी अच्छा दिन था उसके बाद फोटोज क्लिक फोटोज खींचीं उसको संभाल के रखा आगे ग्रुपस बनाए
हम्म
फिर उसके जीवन में क्या चल रहा है, हवा में चीजें चल रहा है, क्या चल रहा है, तो उसमें क्या चेंजेज़ लाना चाहिए। ये सब बदलाव की हम बात तो करते हैं और उस बदलाव की तुलना भी करते हैं कि मैं पहले कैसा था, आप पहले कैसे थे, अभी तुम्हारे में चेंज ये बातचीत से
जी हा उस वजह से मैंने अ तबीयत भी बहुत खराब रह रही थी इसलिए हां जी हा पहले तो घरवाले ही घरवालों ने ही कहा था कि
और अभी जैसे तो मैं ऑनलाइन देख रही हूं तो मेरे को ऐसे जगह की दिक्कत नहीं महसूस होती मैं जहा मैं वहीं पे काम कर सकती हूं लेकिन कल को अगर मैं ऑफलाइन गई ऑफिस में या किसी स्कूल में देखूंगी तो मैं फिर वहा की
अ दूसरा मैं यदि बात करूँ तो जो
हरकतें वैसे की होती हैं एक दुसरे के साथ मस्ती मजाक किये होते हैं तो ऑटोमेटिकली उस यादों को हम लोग हंसते और काफी देर तक बात करते रहते है वोही चीजों पर अरे हम ऐसा करते थे हम वैसा करते थे तो वो वो वो काफी कंजन
अब यहां पर सीन ऐसा होता है कि अगर हम समझ लेते हैं कि भाई हम जो कार्य कर रहे हैं ये हमारे समाज के हित में है.
याद नहीं है फिर आप कैसे बोल रहे हैं अह देहली आती है
हु होता है बहुत बार होता हैं इस टाइप का
बहुत अच्छा लगा आपसे बात करके और बहुत कुछ जानने को भी मिला आपसे जी जी धन्यवाद
और क्राफ्ट फैब्रिक क्राफ्ट मतलब यह जो भी कु मिट्टी वाले होते है न सामान मिट्टी वाले जैसे कि मिट्टी वाले कुंडे जैसे या मिट्टी वाले जैसे सामान होते न जैसे छोटे छोटे वो भी हम करते है और मिरर डेकोरेशन मतलब आ मिरर वाले आईने वाले
और आपको कौन सी बातें अच्छी लगी है और बुक्स
जी, जी जी। हां।
लेकिन फिर बाद में मेरे घरवालों ने मुझे वो जूते वैसे दिलवा दिए थे वो एक अलग बात थी
तो आ. मेरे मायने में की सेवा का मतलब केवल ऐसा नही हैं, कि हम सिर्फ पैसों से मदद कर सकते हैं अगर अगर हम अपने अगर हमारे पास पैसे नहीं है हम अपने शरीर से भी किसी का कुछ हेल्प कर सकते है किसी की मदद कर सकते हैं
ठीक है अभी इस लाइन पर मैं बोलना चाहूँगा
तो जो हर स्कूल में होती है ना दाई तो फिर हम लोगों को थोड़ा सा यह सब मतलब लंच चेक करके उसको मम्मी ज्यादा पैसे देती थी कोशिश ना कि आप लोग आप तो यह चेक कर लीजिएगा कि लोग खा रही है कि नहीं तो यह सब होता था।
उसमें जाते हैं उन लोगों के लिए प्लान करते हैं बहुत सारे मतलब एक एंकर तो नहीं बोल सकते हैं, लेकिन हाँ, बहुत कुछ साथ में ओर्गनाइज करना उनके लिए सारा कुछ तो ये सारे चीजे हम लोग करते रहते हैं
जी जी
दोस्तों के साथ बहुत मजा आता है ये दोस्तों के साथ अगर क्रिकेट देखने मे बहुत आनंद आता है।
End of preview. Expand in Data Studio
README.md exists but content is empty.
Downloads last month
15